शुक्रवार, 13 अगस्त 2010

दूध, दाग और प्यार...

6


.
.
.
.
.
.
.
जिंदगी के चूल्हे पर

तुम्हारे साथ की तपिश से

प्यार का दूध अभी उफना ही था

कि

तुमने हाथ झटक चूल्हा ही बुझा दिया

और रख दिया तर्क का ढक्कन

कि ...

नहीं तो सारा दूध उफन जाता ;

सच कहना

आखिर किसका तुम्हे डर था ?

मेरे प्यार के उफान का ,

तुम्हारे हाथ के जल जाने का,

दाग लग जाने का.

6 Response to दूध, दाग और प्यार...

बेनामी
13 अगस्त 2010 को 8:45 am बजे

kavita acchi haen

13 अगस्त 2010 को 9:53 am बजे

kisi aur patili mae kuch aur he pak raha tha k pratik ne shama band diya hai ... badhai ho sundar rachna hai,,,,

13 अगस्त 2010 को 10:25 pm बजे

रचना जी और राहुल भाई आप दोनों को शुक्रिया ....ऐसे ही बर्दास्त करते रहिये

20 अगस्त 2010 को 12:18 am बजे

"किसी और पतीली में कुछ और ही.."

कई बार ये सच होता है..कई बार ये हो रहा होता है..और लगभग हर बार ये भीतर कहीं घट रहा होता है..!

20 अगस्त 2010 को 9:53 am बजे

क्या आप इसको फाके बुक पर शेयर करने का butten बना सकते हैं?

21 अगस्त 2010 को 2:41 am बजे

ओह! बातों बातों मे क्या बात कह दी ... बहुत अच्छी रचना मै इसे बुकमार्क करता हूँ ... बधाई