शनिवार, 11 सितंबर 2010
गहरे समन्दर के किनारे खड़ी एक इमारत....
2गहरे समन्दर के किनारे
खड़ी एक इमारत.
जिसने देखी है..
एक हुकूमत की दोपहरी और सांझ .
पनाह दी है ...
लथपथ कबूतरों को
93...26 /11 के नम्बरों के साथ .
शामिल है...
पहली मुलाक़ात की तस्वीरों में.
लौटते देखा है...
खाली हाथों को.
दिखाया है...
दूर से ख्वाबों का ऐसगाह.
साबित हुआ है...
पास से सपनों की कब्रगाह.
......और भी बहुत कुछ
जो समंदर के उस पार छिपा है
भविष्य के धुधलके में.
जिसका आना;
किनारे लगना;
अभी बाकी है.....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 Response to गहरे समन्दर के किनारे खड़ी एक इमारत....
अच्छी रचना
जिसका आना;
किनारे लगना;
अभी बाकी है.
ये बात तो जाने कबसे समझा रिया हूँ, कोई समझी नही रहा है...कविता बिलकुल चेहरे के सामने उठकर संवाद करती है...impressed.!
एक टिप्पणी भेजें